फैक्ट चैक: छत्तीसगढ़ में जी20 की कोई बैठक नहीं होने का किया जा रहा दावा, पीआईबी ने बताया सच

  • पीआईबी ने बताया दावे का सच
  • दावा को बताया फर्जी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-20 17:36 GMT

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। भारत की मेजबानी में संपन्न हुए जी20 सम्मेलन देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में चर्चा का केंद्र बना रहा। लेकिन देश में हुए इस सम्मेलन को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने पीएम मोदी के वीडियो को शेयर करते हुए दावा करते हुए लिखा है कि 'गजब हो गया भाई… देश के प्रधानमंत्री #छत्तीसगढ़ आकर झूठ बोलकर चले गये।@PIBFactCheck में अगर हिम्मत है तो बताएँ कि छत्तीसगढ़ में G20 की बैठक कब हो गई?@PMOIndia जनता को बताए ऐसा कब हुआ?

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने जिस वीडियो को शेयर किया है उसमें पीएम मोदी जी20 की सफल मीटिंग का जिक्र करते हुए कह रहे हैं कि आपने नए रायपुर में सफल बैठक कराई है।

पीएम मोदी के इसी बयान को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस दावा कर रही है कि जी20 की कोई बैठक रायपुर में नहीं हुई।

पीआईबी ने बताया सच

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के इस दावा का सच खुद ही पीआईबी ने अपने एक्स (ट्वीटर) अकाउंट पर शेयर किया है। पीआईबी ने ट्वीट करते हुए लिखा '@INCChhattisgarh ने फर्जी दावा किया है कि छत्तीसगढ़ में जी20 की कोई बैठक नहीं हुई। 25-26 फ़रवरी 2023 को @iimraipurमें दो दिवसीय युवा-20 (Y20) परामर्श कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ था। Y20,G20 का आधिकारिक सहभागिता समूह है।


निष्कर्ष

पीआईबी ने स्पष्ट तौर पर बताया कि जो दावा जी20 को लेकर किया जा रहा है वह फर्जी है। रायपुर में दो दिवसीय युवा-20 (Y20) परामर्श कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ था। Y20,G20 का आधिकारिक सहभागिता समूह है।

Tags:    

Similar News